सुनीति राठिया ने मिलुपारा क्षेत्र के दर्जनो गांव में किया जनसम्पर्क

तमनार. विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन दाखिल के बाद विधायक प्रत्याशियों ने अब चुनाव मैदान संभाल लिया है, जहां लगातार प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के जरिए प्रत्याशी जनता तक पहुंच रहे हैं, और अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं, जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी रफ्तार पकड़ने लगा है। विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा में 9 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया है वही 2 नवंबर को नाम वापिस की समय निर्धारित किया गया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल जनसंपर्क में जुटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां बीजेपी से सुनीति सत्यानन्द राठिया और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क कर जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे है।

31 अक्टूबर मंगलवार को सुनीति सत्यानन्द राठिया जी का जन सम्पर्क कार्यक्रम विधानसभा लैलूंगा के रोडोपाली मंडल के दर्जनों ग्राम पेलमा, उरबा, हिन्झर, सेमीजोर, छिरवानी, खार ईलालपुर, जरीडीह, सड़क लालपुर, मिलूपारा, सक्ता, खर्रा, बांजीखोल, मिलूपारा सिदारपारा में ग्रामीणों से जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानन्द राठिया को कमल छाप में मतदान करने आग्रह किया गया। ग्रामीणों द्वारा जमीन की बाजार मूल्य में 30 प्रतिशत कमी,प्रधानमंत्री आवास,सड़क रोजगार अन्य समस्याओं को अवगत कराया गया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुनीति सत्यानन्द राठिया,मण्डल अध्यक्ष बंशीधर चौधरी, यदलाल नायक, महेश भोय,संतोष यादव,अशोक पटेल,सीताराम चौधरी, गोपाल पटेल, बीडीसी सुखसागर कलंगा,उद्धव भगत, मकुण्द बेहरा, दिलीप नायक, शंकर पटेल, भिकलाल नायक, चक्रधर राठिया,लालसाय ,शिव पटेल, मुरली नायक, मनीराम पटेल ,लेखराम चौधरी, दुर्योधन गुप्ता, बहादुर सिदार अन्य वरिष्ठ कार्यकर्तागण शामिल हुए।