● कोडातराई और पुरानी बस स्टैंड के पास खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 20 व्यक्ति…..
● कोडातराई और पुरानी बस स्टैंड के पास खुलेआम शराब पीते पकड़े गए 20 व्यक्ति…..
● चौकी जूटमिल में मिली कड़ी फटकार, 05 पर की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही….
● चक्रधरनगर पुलिस की सट्टा पट्टी लिखने वालों पर कार्रवाई, 4 आरोपियों से सट्टा पट्टी व नकदी की जप्ती…. आज दिनांक 18.03.2021 को शहर में फिर खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्यवाही को लेकर अभियान चलाया गया । इस दौरान जूटमिल टीआई अमित शुक्ला एवं स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग कर संदिग्धों को चेक किया गया, पेट्रोलिंग *कोड़ातराई एवं पुरानी बस स्टैंड के पास* सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गए 20 व्यक्तियों को चौकी लेकर आई, जिनमें 15 नवयुवक एवं नाबालिक थे जिन्हें कड़ी समझाइश के बाद छोड़ा गया है । 05 व्यक्ति
1-लक्ष्मण कुमार पिता स्वर्गीय बिहारी लाल सिदार उम्र 33 वर्ष निवासी रैबार, पुसौर
2- दीपक कुमार साहू पिता ललित कुमार साहू उम्र 23 वर्ष निवासी बाजीनपाली जूटमिल
3- दीपक महिलाने पिता नंदलाल महिलाने उम्र 32 साल निवासी बड़े मुड़पार थाना डबरा हाल मुकाम गुरु घासीदास नगर चौकी जूटमिल
4- मधु लाल सिदार पिता उज्जवल सिदार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रैबार थाना पुसौर
5-सालिक राम सिदार पिता मोहन सिदार 27 वर्ष निवासी ग्राम रैबार थाना पुसौर पर 36(च)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । वहीं आज थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह व हमराह स्टाफ द्वारा क्षेत्र में सट्टा पट्टी लिखने वालों को प्रतिबंधित करने हेतु कई स्थानों पर छापेमारी किया गया
इस दौरान –
1- मालीडीपा गली में सट्टा पट्टी लिखते अनुज यादव पिता भुनेश्वर यादव उम्र 25 साल निवासी बोइरदादर से सट्टा पट्टी व ₹520 की जब्ती
2-बंगाली पारा काली मंदिर के पास रवि देवांगन पिता महेत्तर देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासी गोपालपुर चक्रधर नगर से नगदी ₹620 व सट्टा पट्टी
3-अंबेडकर आवास निगम कंपलेक्स के पास आरोपी अनिल देवांगन पिता तीजराम राम देवांगन उम्र 35 वर्ष निवासी अंबेडकर आवास जप्ती 1200 व सट्टा पट्टी
4-बोइरदादर स्कूल के पास गोविंद प्रधान पिता जागेश्वर प्रधान उम्र 59 वर्ष निवासी विनोबा नगर रायगढ़ को नगदी रकम 700 व सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार किया गया है जिन पर थाना चक्रधरनगर में 4-क जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।