● महिला से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार,
● महिला से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता कल #जूटमिल चौकी में दर्ज कराई थी रिपोर्ट…. दिनांक 11.03.2021 को पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र में रहने वाली महिला लिखित आवेदन देकर जूटमिल सामने गली में रहने वाले *इंजामामुल हसन S/O शफीउद्दीन अंसारी उम्र 19 साल* के विरूद्ध दिनांक 06.03.2021 के दोपहर घर घुसकर छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता बताई कि दिनांक 06.03.2021 के दोपहर करीब 01:00 बजे घर में अकेली थी, उसी समय *इनजाम अंसारी* घर अंदर आकर गलत इरादा से छेडछाड कर रहा था । इनजाम जहाँ भी जाती हूँ , गंदी नियत से पीछा करता है । कई बार समझाई थी नहीं मानता है, दिनांक 06.03.21 को घर पर अकेली थी तब बेईज्जती करने के इरादा से छेडछाड किया है, आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 339/2021 धारा 454,354,354(घ) IPC पंजीबद्ध कर आज आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।