10 योजनाओं में किसी एक पर होगा थीम
रायगढ़. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य के समस्त जिलों में ई-मेगा कैम्प 31 अक्टूबर 2020 को आयोजित किए जाने हेतु नियत की गई है। ई-मेगा कैम्प में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा तैयार की गई 10 योजनाओं में से किसी एक योजना के तहत कैम्प का थीम तैयार किया जाएगा। उक्त थीम के अंतर्गत जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से जोड़ सकने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं को जोड़कर उन्हें प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 31 अक्टूबर 2020 को ई-मेगा के इलेक्ट्रानिक मोड के माध्यम से वितरित किया जाएगा। कलेक्टर ने 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ई-मेगा-कैम्प में समस्त विभाग से समन्वय स्थापित करने एवं प्रदाय की जाने वाली या प्रस्तावित आवेदनों की संख्या की जानकारी प्राप्त करने हेतु डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।