100 किमी की दूरी से बचने 12 गांवों के ग्रामीणों का नाव ही सहारा
कोरबा. हसदेव बांगो बांध के डुबान क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 4 से 5 किलोमीटर दूर पड़ने वाले गांव जाने के लिए 100 किलोमीटर घूमना पड़ता है। इसकी वजह से लेमरू, देवपहरी, गढ़ उपरोड़ा, बहेरा, सतरेंगा, ठाढ़पखना, बगदरीडांड, जांताडांड, बगबुड़ा के लोग मोरगा, मदनपुर जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं। बगबुड़ा में सिंचाई विभाग ने पहले नावघाट बनाया था, जो बंद हो गया है। बगबुड़ा के नाव घाट से टिहरीसराई सिर्फ 2 किलोमीटर है। यहां से मोरगा 4 किलोमीटर पड़ता है। अगर अजगरबहार और बांगो होते जाएं तो दूरी 90 से 100 किलोमीटर पड़ जाती है।