20 दिन से गिट्टी डालकर छोड़ा, न डामरीकरण कर रहे ना पानी डाल रहे
शिवरीनारायण. शिवरीनारायण से खैरताल तक सड़क पर पेचवर्क के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा ठेका दिया गया है। तुस्मा रोड पर ठेकेदार द्वारा विगत 20 दिनों से सड़क में गिट्टी डालकर छोड़ दिया है व डामरीकरण नहीं किया जा रहा है, और न ही पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इससे तुस्मा रोड में रहने वाले लोगों की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है। दिन भर छोटी बड़ी गाड़ियों के चलने से धुल का गुबार उड़ रहा है। लोगों का जीना हराम हो गया है लोगों को श्वास सम्बंधित बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोगों को हो रही परेशानी से जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को सरोकार नहीं है।