3 दिन से लापता वृद्धा की खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका
जशपुर. दाे दिन से गुम महिला का शव खेत में मिला है। संदिग्ध स्थिति में मिले महिला के शव को देखकर ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पीएम कराने के लिए बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। ग्राम पंचायत फरसाबहार के झगरपुर बस्ती से दूर धान के खेत में गुरुवार को एक वृद्ध महिला की लाश मिली। खेत मालिक रणवीर तिर्की एवं उपसरपंच प्रताप तिर्की ने थाना में सूचना इसकी जानकारी दी ताे पता चला की बुधवार को एक महिला के गुम हाेने की सूचना थाने में दी गई थी। बताया जाता है कि डूमरमुड़ा की बसंती उर्फ बेरो (70) निकुंज पति स्व. गोपाल राम निकुंज अपने मायके ओहदार बस्ती पंडरीपानी आई हुई थी। महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण सोमवार रात से ओहदार बस्ती से अचानक लापता हो गई थी। जिसे परिजन ढूंढ़ रहे थे। बुधवार को शाम लगभग 7.30 बजे फरसाबहार थाने में गुम इंसान कायम कराया गया था। महिला की मौत की जांच पुलिस कर रही। लेकिन शव मिलने की परिस्थिति संदिग्ध हालत में है।