846 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ा गया पंजाब का टैंकर चालक हाकम सिंह
बिलासपुर. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जंगल-सुंगल के पास पुलिस ने एक टैंकर से भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत रविवार शाम जंगल-सुंगल में नाका लगा रखा था। इसी दौरान अन्य वाहनों के साथ घागस की ओर से आए हरियाणा नंबर के एक टैंकर को भी जांच के लिए रोका गया।
तलाशी लेने पर पंजाब निवासी टैंकर चालक हाकम सिंह के कब्जे से 846 ग्राम भुक्की बरामद हुई। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।