वार्ड पार्षद राकेश तालूकदार सत्ता की धौस दिखाकर उपभोक्ता फोरम कार्यलय के सामने सरकारी जमीन पर कर रहा है अवैध कब्जा
वार्ड पार्षद राकेश तालूकदार सत्ता की धौस दिखाकर उपभोक्ता फोरम कार्यलय के सामने सरकारी जमीन पर कर रहा है अवैध कब्जा
नगर निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 28 पंजीरी प्लांट केलो विहार के कांग्रेस पार्षद राकेश तालूकदार द्वारा उपभोक्ता फोरम कार्यलय केलो विहार के सामने सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराने जा रहा है जिसकी खबर न तो जिला प्रशासन को है न ही नगर निगम रायगढ़ को है, वही आसपास के लोगों से उक्त बेजाकब्जा के बारे पूछा गया तो उन्होंने बताया की उपभोक्ता फोरम कार्यलय के सामने उनके वार्ड पार्षद अतिक्रमण कर मकान निर्माण करा रहा है, जोकी उपभोक्ता फोरम कार्यलय के पार्किंग के लिए जगह छोड़ा गया है, उक्त जगह पर मकान निर्माण करने पर मना करने पर भी वार्ड पार्षद किसी की नही सुन रहा है मना करने आये लोगों को धमकी चमकी देने पर उतारू हो गया, पार्षद का कहना है वे मकान निर्माण करेगा जिसके पास शिकायत करना है करो सत्ता उनकी है उसके ही सुनाई होगी लोगों की नही वार्ड क्रमांक 28 मोहल्ले वासी पार्षद की दबंगई से परेशान है, न ही वार्ड में ठिक ढंग से सफाई होती है न ही समय पर पानी आती है , वार्ड पार्षद की सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा करने की खबर नगर निगम आयुक्त से मोबाइल के माध्यम काल किया गया पर आयुक्त महोदय फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझे।
अब यह देखना है कांग्रेसी पार्षद को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर नगर निगम रोक पाने में सफल होती है या सत्ता के आगे नतमस्तक हो जाती है ।
