October 3, 2025

अंश आरना फाउंडेशन द्वारा मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीजों के लीए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

अंश आरना फाउंडेशन द्वारा मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीजों के लीए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

अंश आरना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वाथ्य शिविर में सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवा कर शिविर का लाभ लिया ।
रायगढ़ ( )रविवार दिनांक 26 फरवरी को ग्राम पंचधार में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह और उच्च रक्तचाप मरीजों ने लाभ लिया। शिविर में मरीजों की जांच कर उनका नि:शुल्क उपचार किया गया। शिविर में डॉक्टर सुनील कुमार मिश्रा (एम. बी. बी .एस.), मानस प्रधान (फार्मासिस्ट), जशोवंती साव (बी. एस. सी नर्सिंग), उमेश गुप्ता (डी.एम.एल.टी.) ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान अंश आरना फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।
शिविर में आने वाले मरीजों का पंजीयन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का निर्वहन अंश आरना फाउंडेशन ने बखूबी किया। पंजीयन के बाद मरीजों को डाक्टर के पास ले जाना, चेकअप के बाद डाक्टरों के सलाह के अनुसार दवा वितरण व अन्य सावधानियों को समझाया गया। शिविर में हर उम्र वर्ग के लोग आए और अपनी समस्याओं को डाक्टर के समक्ष रखा। डाक्टर ने बारीकी से मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में 20 पुरुषो एवं 27 महिलाओं सहित कुल – 47 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। ग्राम पंचायत पंचधार ग्राम पंचधार के जगन्नाथ मंदिर प्रांगण मे आयोजित इस शिविर में मरीजों के बीपी, शुगर, पल्स रेट एवं Spo2 आदि की जांच की गई। मधुमेह , उच्च रक्तचाप उच्च रक्तचाप मरीजों को समय-समय पर अपनी जांच करानी चाहिए और खानपान में विशेष ध्यान बरतना चाहिए |अंश आरना फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वाथ्य शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *