October 2, 2025

दुर्गा पंडाल के पास युवक की चाकू गोदकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

बलौदाबाजार जिले में दुर्गा पंडाल के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान मुड़ापार निवासी गोपाल साहू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गोपाल अपने दोस्तों के साथ सुहेला में दुर्गा पंडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था। देर रात अचानक किसी विवाद के बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। सुबह उसकी लाश पंडाल के पास बरामद हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसके पेट, सीने और जांघों पर गहरे घाव मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि वारदात में एक से अधिक हमलावर शामिल रहे होंगे।

घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से मिले सबूतों को एकत्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है, क्योंकि माना जा रहा है कि हत्या से पहले कोई विवाद हुआ था।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दुर्गा पंडाल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थल पर हत्या होने से लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के दौरान इस तरह की घटना प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात नहीं थे, जिसके चलते आरोपियों ने खुलेआम वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से सुराग मिल रहे हैं। साथ ही मृतक के दोस्तों और परिचितों के बीच रिश्तों और पुराने विवादों की भी जांच की जा रही है।

गोपाल साहू की हत्या ने एक ओर जहां गांव और कस्बे के लोगों को दहला दिया है, वहीं दुर्गा पंडाल में उमड़ी भीड़ में भी खौफ का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *