कोयला खदान का कर्मचारी निकला नक्सली, SIA ने किया गिरफ्तार

कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए कोयला खदान में कार्यरत नक्सली रामा इचा को गिरफ्तार किया। रामा लंबे समय से मजदूर संगठनों से जुड़ा था और परदे के पीछे से नक्सली गतिविधियों को समर्थन देता रहा।
सूत्रों के अनुसार, रामा का सीधा संबंध हाल ही में रायपुर के चंगोराभाठा से पकड़े गए नक्सली दंपत्ति जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी कमला कुरसम से है। यह दंपत्ति लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस और एजेंसियों की निगाहों से बचता रहा। जांच में यह भी सामने आया कि रामा ने कई बड़े नक्सलियों को रायपुर की झुग्गी बस्तियों में पनाह दिलाई और आर्थिक मदद पहुंचाई। इसके अलावा वह कई बार रायपुर जाकर जग्गू और कमला से मिलता था, जबकि यह दंपत्ति भी समय-समय पर कोरबा आकर उससे मुलाकात करता था। एजेंसी को इनके बीच पैसों के लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।
शनिवार शाम SIA ने रामा को बिलासपुर एनआईए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर पूछताछ के लिए भेजा गया। इसके साथ ही एजेंसी ने तकनीकी जांच के आधार पर दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है, हालांकि उनकी औपचारिक गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है।
इस कार्रवाई को प्रदेश में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान करने में जुट गई हैं। रामा की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि नक्सली अब ग्रामीण इलाकों से निकलकर औद्योगिक क्षेत्रों और शहरी मजदूर संगठनों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। एजेंसियां मान रही हैं कि इस खुलासे से आने वाले दिनों में और भी बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।