गर्लफ्रेंड से धोखा मिलने पर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी दर्दनाक दास्तां

बिलासपुर जिले में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 वर्षीय गौरव सवन्नी ने शनिवार देर रात ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना स्थल उसलापुर रेलवे ट्रैक है, जहां से उसका शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
मृतक गौरव अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट का निवासी था। पुलिस को घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और चौंकाने वाला बना दिया। गौरव ने पत्र में लिखा है कि जिस लड़की से उसने प्यार किया, उसी ने उसे धोखा देकर बलात्कार के झूठे मामले में फंसा दिया। इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, गौरव कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। वह नोएडा में नौकरी करता था और वहां एक ऑनलाइन साइट के जरिए एक युवती से उसकी मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए, लेकिन बाद में स्थिति बिगड़ गई। युवती ने गौरव पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन इसके बाद से ही गहरे तनाव और डिप्रेशन में था।
परिजनों ने बताया कि गौरव लगातार चुपचाप रहता था और अक्सर नोएडा की घटना को याद कर परेशान हो जाता था। शनिवार शाम वह घर से काले रंग की शर्ट और पैंट पहनकर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जब घरवालों को उसका सुसाइड नोट मिला तो वे घबरा गए और रिश्तेदारों को सूचना दी। यहां तक कि वॉट्सऐप ग्रुप में भी जानकारी साझा की गई। परिवार ने तुरंत पुलिस को खबर दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रात करीब 12 बजे अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद हुआ।
मृतक के पिता अशोक सवन्नी ने बताया कि उनका बेटा नोएडा जाने के बाद से ही तनाव में रहने लगा था। परिवार लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन धोखे और जेल जाने की पीड़ा से वह उबर नहीं पाया। आखिरकार उसने जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक के सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
गौरव की इस दर्दनाक मौत ने प्रेम संबंधों में धोखे और कानूनी उलझनों से पैदा होने वाले मानसिक दबाव को फिर से उजागर कर दिया है। इलाके में इस घटना से गमगीन माहौल है और परिजन सदमे में हैं।