गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में झोलाछापों पर सख्त कार्रवाई, दो क्लिनिक, एक लैब और मेडिकल स्टोर सील

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में अवैध चिकित्सा व्यवसाय और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरवाही ब्लॉक के सिवनी और लरकेनी क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दो क्लिनिक, एक पैथोलॉजी लैब और एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।
इस अभियान का नेतृत्व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन सिंह मेहर ने किया। कार्रवाई के दौरान सिद्धिविनायक क्लिनिक (सिवनी), सुश्रुता आयुष क्लिनिक (लरकेनी), इशिका पैथोलॉजी लैब (सिवनी) और गुप्ता मेडिकल स्टोर (सिवनी) को सील किया गया। विभाग ने बताया कि इन सभी संस्थानों का न तो पंजीयन था और न ही चिकित्सकीय योग्यता से संबंधित कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में बिना पंजीयन के चिकित्सा व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल पंजीकृत चिकित्सकों और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में ही इलाज कराएं ताकि गलत इलाज और जोखिम से बचा जा सके।
मरवाही बीएमओ डॉ. मेहर ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनों में जिले के अन्य इलाकों में भी इसी प्रकार की सख्त छापामार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध चिकित्सा व्यवसाय करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले में सुरक्षित, पंजीकृत और विश्वसनीय चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।