बाकारूमा के जंगलों में चल रहा लाखों रूपये का जुआ

बाकारूमा के जंगलों में चल रहा लाखों रूपये का जुआ ?
लैलूंगा :- रायगढ़ जिले के विकास खण्ड धरमजयगढ़ के पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द के अंतर्गत बाकारूमा के जंगल में चल रहा लाखों का जुआ । वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस महकमें को मासिक लगभग पाँच लाख रूपये दिये जाने की अपुष्ट खबर निकल करआ रहा है । हलांकि यह राशि कब और किस पुलिस अधिकारी के लिए दिया जाता है। यहवअभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है । पर इनता तो तय है की किसी न किसी पुलिस के बड़े अधिकारी का हाथ हो सकता है । वहीं आपको यह बता दें की इस क्षेत्र में जुवे का काला कारोबार पिछले कई वर्षों से फल फूल रहा है । जबकि रैरूमा में पुलिस चौकी बने वर्षों हो गया है । उसी क्षेत्र में जुआ के ठेकेदार लोग बेखौफ होकर अनैतिक व्यापार को अंजाम दे रहे हैं । यह समझ से परे है, इस में स्थानीय पुलिस की मौन सहमती प्राप्त होना कहीं न कहीं संदेह को जन्म देता है । पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द के नाक के नीचे लाखों रूपये के जुवे का काला कारोबार को लेकर पिछसे कई सालों से छुट पुट खबरें तो लगातार मिलती थी, पर यह इस बार कहीं ज्यादा ही हो गया है। बकायदा जुआ के खेल को ठेके पर लेकर अनैतिक कारोबार को अंजाम देने वाले लैलूंगा के ठेकेदारों के द्वारा यह कहा जा रहा है। की वे पुलिस को आखिर इतने रूपये देते हैं तो कार्यवाही किस बात की । वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि उपरोक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान की जायेगी ।