October 3, 2025

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष डॉ महन्त रामसुन्दर दास जी का बुधवार को हो रहा रायगढ़ आगमन

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष डॉ महन्त रामसुन्दर दास जी का बुधवार को हो रहा रायगढ़ आगमन

नीलमाधव मंदिर बेलादुला के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हुए चक्रधर गौशाला का करेंगे निरीक्षण

रायगढ़ छतीसगढ़ राज्य गौसेवा अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्री डॉ महन्त श्री रामसुन्दर दास जी का दिनाँक 18 मई को रायगढ़ आगमन हो रहा है वे धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हुए गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे।
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छतीसगढ़ राज्य गौसेवा अध्यक्ष
राजेश्री डॉ महन्त श्री रामसुन्दर दास जी दूधाधारी मठ रायपुर से प्रातः 9 बजे रायगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे
सिमगा नांदघाट बिलासपुर जांजगीर सक्ती होते हुए रायगढ़ नीलमाधव मंदिर बेलादुला में दोपहर 1 बजे धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होंगे,वहां से दोपहर 3 बजे निकलकर श्री चक्रधर गौशाला ट्रस्ट 3:15 में पहुँचकर गौशाला का निरीक्षण करेंगे एवं संध्या 4 बजे मुख्यालय रायपुर दूधाधारी मठ के लिये प्रस्थान करेंगे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *