धरमजयगढ़ तहसील में अधिकारी एवं कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे,रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ..

गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ अमर स्तंभ
धरमजयगढ़ केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर घरघोड़ा गए तहसील के अधिकारी एवं कर्मचारी 1 दिन का सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहे मंगल भवन में प्रातः 10:00 बजे से ही अधिकारी एवं कर्मचारियों का जमावड़ा चालू हो गया सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बहुत बड़ी संख्या में एकत्र हुए कार्यक्रम को लेकर ब्लाक संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन शशि लकड़ा ने बताया कि पहली बार महंगाई भत्ता को मांग को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों को सड़क पर आना पड़ा है जो कर्मचारी अधिकारियों का मूलभूत अधिकार है केंद्र के कर्मचारी एवं राज्य के कर्मचारी के लिए महंगाई अलग अलग नहीं है तो फिर महंगाई भत्ता अलग-अलग क्यों
आयोजन में सभी विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
मंगल भवन से रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।