ओंगना गांव में पहुंचा 5 से 6 हाथियों का दल,किसान के धान के पौधों को किया नुकसान ..

गुरुचरण सिंह राजपूत
धरमजयगढ़ अमर स्तंभवन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में बीती रात तकरीबन 5 से 6 हाथियो का दल खेत में उतरकर किसान के धान के पौधे को नुकसान करने का मामला सामने आया है आपको बता दे की इन दिनों ग्रामीण इलाको में किसानों द्वारा धान की खेती करने का सिलसिला जारी है इस में क्षेत्र के किसान अपने अपने खेतो में धान के पौधों को लगा रहे है वहीं बीती रात तकरीबन 5 से 6 हाथियों का दल ओंगना गांव में पहुंचा और किसान रामसिंह के खेत में रोपे गए धान के पौधे को रौंदकर नुकसान पहुंचा दिया ऐसे में किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है वहीं संबंधित विभाग हाथियो को लेकर इलाके में सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है।