बुखार की सिरफ के धोखे में बरतापाली गांव के युवक ने किया कीटनाश का सेवन, सिविल अस्पताल में इलाज जारी..

धरमजयगढ़ .. थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरतापाली में बीती रात एक युवक ने बुखार के शिरफ के धोखे में कीटनाशक का सेवन कर लिया वहीं हालत बिगड़ने के दौरान युवक को धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।आपको बता दे बर्तापाली निवासी रामकुमार राठिया बीती रात खाना पीना करने के बाद बुखार का सिरफ पीने के लिए उठा लेकिन उसने बुखार के सिरफ की जगह कीटनाशक दवा का ढक्कन खोला और उसे पी गया वहीं स्वाद की जानकारी होने और कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे तकरीबन डेढ़ बजे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां युवक का उपचार किया जा रहा है