October 3, 2025

पिकअप वाहन में मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार

`पिकअप वाहन में मवेशी भरकर बूचड़खाने के लिए जा रहा पशु तस्कर गिरफ्तार

वाहन से 10 नग मवेशी जब्त, गिरफ्तार पिकअप चालक और फरार दो आरोपियों पर कोतरारोड़ पुलिस की पशुक्रूरता की कार्यवाही…. *रायगढ़* । आज दिनांक 31/07/2022 को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर कलमी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । पिकअप के डाला अंदर बगैर दाना पानी 10 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था, पिकअप वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम *शमशेर अली पिता शफीक शाह उम्र 34 वर्ष सा0 टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.)* का रहने वाला बताया और वाहन के डाला में रखे दस नग मवेशी को चपले से *पिकअप क्रमांक JH-01-BD 9031* में लोड कर *अपने साथी बिलाला खान और इजहार खान दोनों निवासी टांगरटोली* के साथ मिलकर मवेशियों को जशपुर, झारखण्ड ले जाना बताया । आरोपी पिकअप चालक उनके दो साथियों को पुलिस की घेराबंदी के पहले पुलिया के पास वाहन से उतरकर भाग जाना बताया । तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में *धारा छत्तसगढ़ कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुक्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11* पंजीबद्ध कर आरोपी शमशेर अली के कब्जे से 10 नग मवेशी और एक सफेद रंग का पीकप क्र0 JH-01-BD-9031 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *