वार्ड क्रमांक 6 एवं 39 में महापौर के हाथों हुआ सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन

*वार्ड क्रमांक 1 , 39 और 6 में गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने दिए गए निर्देश *
वार्ड क्रमांक 40 में सफाई गैंग ने चलाया स्वच्छ्ता अभियान
रायगढ़. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन मे महापौर जानकी काट्जू और एम आई सी सदस्य तथा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने प्रातः निरीक्षण दौरान शहर के वार्डो में सफाई व्यवस्था ,सड़क निर्माण,और सड़क नवनिर्माण हेतु भूमि पूजन किया ।
महापौर समेत नगर निगम के पार्षदो ने सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 40 में सफाई गैंग लगाकर धुँवाधार सफाई अभियान चलाकर दवा छिड़काव कराया जहां वार्ड के पार्षद श्यामलाल साहू भी उपस्थित रहे,उन्होंने महापौर एवं निगम के टीम के साथ अपनी निगरानी में पूरे क्षेत्र को सफाई कराया ।वही वार्ड क्रमांक 1 में गायत्री मंदिर से मुक्तिधाम तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य कार्य का जायजा लेते हुए नाराजगी जाहिर की और कहा कि जनता की भावनाओ के अनुरुप कार्य हो साथ ही गुणवत्ता का ध्यान रखने हुए इंजीनियर और ठेकेदार को निर्माण कार्य दौरान स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य कराने निर्देशित किया।
वही वार्ड क्रमांक 39 में वार्ड पार्षद शीनु राव और वार्डवसियो की उपस्तिथि में महापौर जानकी काट्जू के हाथों सड़क निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन किया गया ।साथ ही वार्ड क्रमांक 6 में सागौन पेड़ से नाला तक भी सड़क निर्माण हेतु भूमिपूजन महापौर और वार्ड पार्षद संजय देवांगन के करकमलों से किया गया साथ ही उसी वार्ड में चल रहे एक और सड़क निर्माण के गुणवत्ता तथा मजबूती को देखते हुए महापौर ने निर्माण कार्य की प्रशंसा भी की।
निरीक्षण एवं भूमिपूजन दौरान एम आई सी सदस्य सलीम नियारिया,विकास ठेठवार,पार्षद श्यामलाल साहू,पार्षद शीनु राव ,विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि माननीय विधायक प्रकाश नायक जी के मार्गदर्शन मे शहर विकास और स्वच्छ्ता पर पूरा फोकस किया जा रहा है,उसी क्रम में आज गैंग लगाकर सफाई कराया गया सड़क निर्माण का जायजा लिया, साथ ही वार्ड में लाइट की शिकायत मिली थी उसे देखते हुए खंभों में लाइट लगवाई गई।नए सड़क निर्माण का भूमि पूजन भी किया गया।ठेकेदार और इंजीनियर को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है,,
एम आई सी सदस्त एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने बताया कि शासन से शहर विकास हेतु 10 करोड़ रु प्राप्त हुए है जिसमे मेरे वार्ड क्रमांक 6 हेतु 2 सड़को के निर्माण के लिये 10 लाख स्वीकृत हुए है जिसमे एक सड़क के निर्माण कार्य को देखते हुए महापौर जी ने संतुष्टि जाहिर की वही दूसरे स्थल के सड़क निर्माण के लिये उनके हाथों विधिवत भूमि पूजन कराया गया।