स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबर को

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 3 अक्टूबर को
रायगढ़, 30 सितम्बर2021/ जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक संवर्ग की संविदा नियुक्ति हेतु सेंट जेवियर हाईस्कूल बोईरदादर, रायगढ़ में 3 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सीधे वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। पात्रताधारी आवेदक नियत तिथि एवं समय पर आवेदन पत्र एवं मूल अभिलेख एवं एक सेट सत्यापित प्रति सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते है। अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण उपरांत साक्षात्कार किया जाएगा। साक्षात्कार में अंग्रेजी भाषा में शिक्षण एवं विषय ज्ञान से संबंधित परीक्षण किया जाएगा। परीक्षा के प्राप्तांक तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाइट https://www.raigarh.gov.in में उपलब्ध है। नियुक्ति हेतु शेष शर्ते पूर्ववत रहेंगी।
जिन पदों पर भर्ती की जाएगी इनमें बरमकेला एवं लैलूंगा में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम में वाणिज्य, भौतिकी एवं जीवविज्ञान में व्याख्याता पद में अनारक्षित वर्ग के लिए एक-एक पद रिक्त है। शिक्षक मिडिल स्कूल के तहत सारंगढ़ एवं बरमकेला में विज्ञान एवं गणित विषय में दो-दो पद अनारक्षित वर्ग के लिए तथा तमनार में अंग्रेजी विषय के लिए एक पद अनारक्षित वर्ग के लिए रिक्त है। सहायक शिक्षक प्राइमरी स्कूल तमनार में कला संकाय के एक पद अ.ज.जा. वर्ग के लिए एवं धरमजयगढ़ में विज्ञान संकाय के लिए एक पद अनारक्षित वर्ग के लिए रिक्त है। उक्त पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक, स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बीएड, बीएलएड, डीएड, डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य है। आवेदक को कक्षा 8 वीं 10 वीं एवं 12 वीं अंगे्रजी माध्यम से उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।