छोटे अंतरमुड़ा से युवक लापता

छोटे अंतरमुड़ा से युवक लापता
रायगढ़ – छोटे अतरमुड़ा इलाके से आज भोर से युवक लापता अभी तक कोई सुराग नही लगा है,खालसा इंडियन रोड़ स्थित छोटे अंतरमुड़ा निवासी 26 वर्षीय अविनाश सिंह ठाकुर 30 सितंबर को भोर में घर से बिना बताये कही चला गया हैं, पीले कलर का टी शर्ट पहिना हुआ हैं। जिस किसी सज्जन को मिले गुमशुदा युवक के मामा जी पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह ठाकुर के निवास स्थान छोटे अंतरमुड़ा खालसा इंडियन के समिप मोबाइल नंबर 8319577040 पर पहुचाने कि कृपा करे, पहूचाने वालो व मोबाइल से सुचना देने वालो को उचित ईनाम दिया जायेगा ,