October 3, 2025

थाने से 100 मीटर दूरी पर रायगढ़ आ रही ट्रक में अचानक लगी आग….

थाने से 100 मीटर दूरी पर रायगढ़ आ रही ट्रक में अचानक लगी आग….

#भूपदेवपुर पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, आग पर पाया गया काबू…. *रायगढ़* । थाना प्रभारी भूपदेवपुर टीआई अमित शुक्ला एवं स्टाफ की सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा टला जा सका । दरअसल आज दिनांक 11.04.2022 के करीब 16:00 बजे खरसिया से रायगढ़ आ रही ट्रक क्रमांक CG04 MA-8625 पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गया । दुर्घटना भूपदेवपुर थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुआ था, जिस पर ट्रक का चालक ट्रक से उतरकर भागकर समीप के थाना भूपदेवपुर पहुंचा और थाने में उपस्थित थाना प्रभारी को ट्रक में आग लगने की जानकारी दिया । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला व मौजूद स्टॉफ तुरंत थाने के बाहर निकले । टीआई अमित शुक्ला द्वारा स्टाफ को आसपास से बाल्टियों में पानी लाकर बढ़ रहे आग को बुझाने व मार्ग पर आवाजाही कर रहे वाहनों को डायवर्ट करने निर्देशित किये और जेएसडब्ल्यू कम्पनी के फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। भूपदेवपुर स्टॉफ और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तुंरत की आग पर काबू पाया गया और सड़क के मध्य वाहन में लगे आग के अन्य वाहनों को अपने चपेट में लेने से बचाया गया ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *