October 3, 2025

खरसिया पुलिस ग्राम परस्कोल और कनमुरा में “पुलिस जन चौपाल” लगाकर किये रहवासियों को अपराधों से जागरूक…..

#खरसिया पुलिस ग्राम परस्कोल और कनमुरा में “पुलिस जन चौपाल” लगाकर किये रहवासियों को अपराधों से जागरूक…..

रहवासियों की सुने शिकायत सार्वजनिक हैंड के विवाद का मौके पर किये समाधान….

ग्राम दानीघाटी में थाना प्रभारी बरमकेला लगाये “पुलिस जन चौपाल”…. *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा थानाक्षेत्र में “पुलिस जन चौपाल” लगाकर रहवासियों के समक्ष जाकर उनसे शिकायत, आवेदन प्राप्त कर यथासम्भव निराकृत किये जाने वाले शिकायत, रिपोर्ट का मौके पर निराकरण किया जा रहा है, साथ ही रहवासियों को अपराधों की जानकारी देकर बचाव के उपाये बताये जा रहे है । इसी कड़ी में आज दिनांक 11.04.2022 को थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक एस.आर. साहू के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम परस्कोल और कनमुरा में “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया । चौपाल में पुलिस अधिकारियों द्वारा रहवासियों से उनकी शिकायत, समस्याएं पूछा गया । ग्राम परस्कोल में एक शिकायत प्राप्त हुआ जो सार्वजनिक हैंड पंप घेरने को लेकर था । पुलिस अधिकारी द्वारा संबंधित को समझाया गया कि सार्वजनिक सम्पत्ति पर अधिकार जताना उचित नहीं है अन्यथा उचित कार्रवाई किया जावेगा जिससे विवाद का समाधान हुआ व अन्य विशेष शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है । दोनों ही चौपाल में रहवासियों को साइबर क्राइम से बचने के उपाये बताते हुए किसी भी तरह के अनावश्यक संदेश मेल मैसेज आदि को बिना विश्वासनियता के ना खोले न ही उस पर किसी भी तरह का रिप्लाई करें जिससे आप हमेशा साइबर क्राइम से बचे रहेंगे बताया गया । बैंकों के संबंध में धोखाधड़ी, एसएमएस के द्वारा धोखाधड़ी, फोन कॉल के द्वारा धोखाधड़ी, एटीएम क्लोनिंग के द्वारा धोखाधड़ी, फेसबुक आदि विभिन्न सोशल मीडिया से किए जा रहे फ्रॉड, सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी के प्रसारण एवं उससे बचाव एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी द्वारा महिलाओं और लड़कियों से सम्बंधित होने वाले अपराध, गांव में जमीन एवं नाली निर्माण को लेकर होने वाले विवाद पर उलझने की बजाय पुलिस सहायता लेने की समझाइश दिये । बच्चियों से होने वाले गुड़ टच - बेड टच के बारे में बताया गया व बाहर से आये फेरी वाले, जेवर सफाई करने वाले से सावधान रहने कहा गया है । “पुलिस जन चौपाल” में थाना प्रभारी के साथ सउनि राजेश दर्शन, संजय यादव, आरक्षक मुकेश यादव, सत्यनारायण सिदार उपस्थित थे । टीआई बरमकेला लक्ष्मण प्रसाद पटेल के द्वारा ग्राम दानीघाटी में “पुलिस जन चौपाल” लगाया गया, जिसमें काफी महिलाएं, पुरूष उपस्थित आये, जिन्हें थाना प्रभारी पटेल द्वारा साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध, ठगी, जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री, जमीन विवाद संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दिया गया । साथ ही बीट प्रभारी का मोबाइल नम्बर प्रदाय कर किसी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये तत्काल अवगत कराने कहा गया है ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *