October 3, 2025

धरमजयगढ़ पुलिस बलवा मामले के 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….. रायगढ़ । आज दि

धरमजयगढ़ पुलिस बलवा मामले के 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर….. *रायगढ़* । आज दिनांक 11.04.2022 को धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा बलवा मामले के 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक आवेदक हेमसिंह राठिया पिता तारासिंह राठिया उम्र 25 वर्ष साकिन गेरसा थाना धरमजयगढ द्वारा थाना धरमजयगढ़ में लिखित शिकायत अनावेदक भुवन राठिया व उसके साथ‍ियों के विरूद्ध एक राय होकर मारपीट करने संबंधी दिया गया था । जांच दौरान थाना प्रभारी द्वारा आवेदक हेमसिंह राठिया आहिता श्रीमती नरश कुवंर एवं गवाहों का कथन लिया गया, जिसमें पाया गया कि दिनांक 28/02/2022 की रात्रि ग्राम गेरसा में शादी कार्यक्रम था । जहां गांव के काफी लोग आये थे । रात्र‍ि करीब 10/00 बजे भुवन सिंह, बजरंग राठिया, विदेशी राठिया, सुनील राठिया, सुखसिंह, अनिल झरिया, परदेशी राठिया, एवं पनु राठिया सभी एक राय होकर पुराना झगड़ा विवाद को लेकर आवेदक हेमसिंह राठिया को गंदी गंदी गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर घुसकर मारपीट किये। जांच पर *दिनांक 01.04.2022 को* आरोपियों पर धारा 147,456,294,506,323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण अपराध कायमी के बाद से फरार थे, जिन्हें आज मुखबिर सूचना पर दबिश देकर सभी 09 आरोपियों को पकड़ा गया जिन्हें रिमांड पर भेजा गया है ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *