October 3, 2025

जिला स्तर पर राजनीतिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे पत्रकार ..

रायगढ़ 29 जून 2022
जिले की राजनीतिक पार्टियों द्वारा पत्रकारों की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जिसका अब स्थानीय पत्रकार खुलकर विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि अब वे राजनीतिक पार्टियों की खबरों का बहिष्कार तो करेंगे ही, साथ ही साथ उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रमों का भी बहिष्कार करेंगे। पत्रकारों ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों की जिला इकाई की मनमानी चरम पर है, वह माथा देखकर तिलक लगाती है।

उनके इस आचरण एवं व्यवहार को अब रायगढ़ के पत्रकार और नहीं सहेंगे, फिर चाहे वह कांग्रेस हो या भाजपा। इसी कड़ी में आज शाम 4 बजे भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के 50 से अधिक पत्रकारों ने बहिष्कार करने की सहमति दी है। धीरे-धीरे पत्रकारों संख्या बल और बढ़ेगी और राजनीतिक पार्टियों को एहसास होगा कि चंद लोगों ने रायगढ़ प्रेस बिरादरी का ठेका नहीं ले रखा है। यदि उनसे आपके निजी संबंध है तो यह आपका निजी मामला हुआ उसे घर तक ही रखें। राजनीति और पत्रकारिता इससे अलग हैं।

        बहिष्कार करने वाले पत्रकारों में शेषचरण गुप्ता, संजय बोहिदार, मुरली बोहिदार, विनय पांडे, राजेश जैन, विवेक श्रीवास्तव, राम कुमार देवांगन, नितिन सिन्हा, सुशील पांडे, कैलाश आचार्य, नवरत्न शर्मा, बंसी निराला, महादेव परिहारी, लक्की गहलोत, हेमसागर श्रीवास, विशाल सिंह, मनीष सिंह, नरेंद्र चौबे, राजा खान, कृष्णा मिश्रा, भूपेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश थवाईत, विकास पांडे, ठाकुर भूपेंद्र सिंह,सिमरन पंनघरे, संजय शुक्ला,राहुल अधिकारी, संजय शर्मा, संदीप, विजयंत खेडुलकर, यशवंत खेडुलकर, आमिर नसरुद्दीन, अभिषेक उपाध्याय, शमशाद अहमद, निमेश पांडे, विपिन सवानी, अविनाश गवेल, पिंटू तिवारी, संजय साहनी, प्रशांत तिवारी,सुदीप मंडल,अक्षय स्वर्णकार,श्रीपाल यादव,प्रेम अग्रवाल,रनजीत चौहान,राम नरायण व अन्य पत्रकार साथी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *