पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर सायबर सेल टीम से हुये रूबरू

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर सायबर सेल टीम से हुये रूबरू
जिले में हुये 03 अंधे कत्ल एवं लूट व हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलाझाने हेतु की प्रशंसा।
सायबर सेल टीम को इसी प्रकार और अच्छे से काम करने हेतु बढ़ाया मनोबल।
दिनांक 25.07.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले के सायबर सेल टीम से अपने कार्यालय में मुलाकात कर थाना लालबाग, अम्बागढ़चौकी एवं ओ.पी. मोहारा थाना डोंगरगढ़ में हुए अंधेकत्ल और सिंधीकॉलोनी में लूट एवं हत्या का प्रयास के मामले की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने एवं सभी थानों का सहयोग कर टीम के रूप में कार्य कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए बधाई दी साथ ही आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा सायबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनका हाल जाना एवं तकनिकी उपकरणों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली और सायबर सेल सभी जवानों को इसी प्रकार और अच्छे से काम करने हेतु हौसला अफजाई किया गया।