October 2, 2025

नशे में धुत्त आरक्षक ने दुकान में घुसकर मचाया उत्पात

सरगुजा – शराब के नशे में धुत्त एक वर्दीधारी पुलिसवाले ने एक दुकान में घुसकर जमकर गुंडागर्दी की । शराब के नशे में चूर पुलिसवालों को समझाने खुद थाने के स्टाफ भी आए लेकिन उसने उनकी भी नहीं सूनी और उंन्हे निराश होकर लौटना पड़ा ।बाद में इस मामले की शिकायत होने पर पुलिसवाले को सस्पेंड कर दिया गया है।
शराब के नशे में हंगामा करने वाला यह पुलिसवाला जिले से सटे सरगुजा जिले के बतौली थाने में पदस्थ है ।इस आरक्षक का नाम कुंवर राम बताया जा रहा है।सिपाही कुंवर राम शराब के नशे में धुत्त होकर नगर के जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक दुकान में पहुंच गया और दुकान के संचालक से मोबाईल की मांग करते हुए बेदम गाली गुप्तार करने लगा ।काफी देर तक हो हल्ला सुनने के बाद दुकान के पास अन्य व्यापारी भी आ गए और इसकी सूचना बतौली थाने के स्टाफ को इसकी सूचना दी गयी।सूचना पाकर थाने में पदस्थ हवलदार उपाध्याय मौके पर पहुंचे और सिपाही को भरसक समझाकर घर भेजने की कोशिश करते रहे लेकिन सिपाही ने उनकी भी नहीं सुनी और उनके सामने भी वह दुकानदार को गाली गलौज करता रहा।
दरअसल सिपाही का मोबाइल गुम हो गया था और मोबाइल गुम होने के बाद वह दुकानदार से दूसरा मोबाइल लेने की जिद्द पर अड़ा था ।
सिपाही के इस हरकत से आक्रोशित बतौली का व्यापारी संघ राविवार को थाना पहुंचे और आरक्षक के वीडियो के साथ उसकी लिखित में शिकायत थाना प्रभारी से की ।खबर है कि शिकायत के बाद जिले के एसपी ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *