October 3, 2025

वसूलीबाज कानून को ठेंगा दिखाने वाली अनिता गर्ग सहित दो गिरफ्तार

पेशी पर उपस्थित नहीं हो रहे “एक्सटॉर्शन” के आरोपियों का न्यायालय जारी की गिरफ्तारी वारंट…..

छाल प्रभारी तीनों वारंटियों को गिरफ्तार कर पेश कर न्यायालय….. रायगढ़ । माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धरमजयगढ़ के न्यायालय से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 233/2020 एवं थाना छाल के अपराध क्रमांक 116/2020 धारा 384, 34 आईपीसी की आरोपिया (1) अनीता गर्ग पति अनिल गर्ग उम्र 44 वर्ष निवासी कुडेकेला थाना छाल (2) कृष गर्ग उर्फ कान्हा पिता अनिल गर्ग उम्र 42 वर्ष निवासी कुड़ेकेला छाल (3) नेहरू लाल देवांगन पिता प्यारे लाल देवांगन उम्र 45 वर्ष निवासी चंद्रशेखर ऐडु थाना छाल को जारी गिरफ्तारी वारंट के परिपालन में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेंद्र एसैया द्वारा वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है । वारंटियों के विरुद्ध उचित मूल्य दुकान चलाने वाले आवेदक नागेन्द्र कुमार गबेल, ग्राम धसकामुडा थाना छाल के द्वारा दिनांक 15.04.2020 को थाना छाल में इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत कररिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अनीता गर्ग और नेहरू लाल देवांगन पत्रकार बताकर कृष गर्ग उर्फ कान्हा के साथ समाचार पत्रों में दुशप्रचार करने की धमकी देकर 10,500 रूपये की उगाही किया गया था । आवेदन पर थाना छाल में तीनों आरोपियों के विरूद्ध उपरोक्त कार्रवाई कर छाल पुलिस द्वारा चालान न्यायालय पेश किया गया है ।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *