October 2, 2025

SECL जामपाली खदान से पाईप चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

घरघोड़ा थान में प्रार्थी प्रताप सिह पिता चमरू सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन झोरा थाना कटघोरा जिला कोरबा हामु एसईसीएल कालोनी बरघाट थाना घरघोडा जिला रायगढ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि एसईसीएल कोल माइंस जामपाली घरघोडा में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ है जो एसईसीएल जामपाली खदान में पानी सप्लाई जी-आई- पाइप को दिनांक 23 अगस्त 22 से 26अगस्त के मध्य 4 इंची पाईप कुल 35 नग पाइप कीमती 25000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना पर घुरसाय मांझी एवं रवि मांझी ग्राम कुर्मीभौना का रहना बताया जो रात में जामपाली एसईसीएल खदान से लोहे के पाईप को चोरी करना बताया गया पुलिस के द्वारा चोरी की संम्पती जब्त किया गया और चोरी के आरोपियों को रिमांड पर भेजी गई ।
कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एएसआई विल्फ्रेड मसीह आर उधो पटेल आर नंदू पैंकरा आर दिलीप साहू शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *