October 4, 2025

धरमजयगढ़ SDM डिगेश पटेल ने कुडेकेला धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया

धरमजयगढ़. एसडीएम ने आज विकासखंड अंतर्गत कुडेकेला पहुंचकर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने धान खरीदी केंद्र में किसान पंजीयन की जानकारी ली रकबे का किसान किताब का स्त्यापन भी किया आपको बता दे की धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल छाल क्षेत्र के कुडेकेला धान खरीदी केंद्र की धान के तौल की प्रक्रिया का निरीक्षण किया वहीं समिति प्रबंधक आपरेटर और नोडल अधिकारी को व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश भी दिए ताकि धान खरीदी केंद्र में किसानों को असुविधा का समाना ना करना पड़े साथ बारदाने की उपलब्धता की भी जानकारी ली और धान खरीदी उपरांत शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *