October 3, 2025

आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने भरी हुंकार,रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

धरमजयगढ़. 32 से 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग पर डंटे धरमजयगढ़ क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के लोग नगर के दशहरा मैदान में आज भारी संख्या में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा इस दौरान समाज के लोगों ने रैली भी निकाली आपको बता दे की स्थानीय बिरसा मुंडा चौक पहुंचकर समझ के लोगो ने पूजा अर्चना किया उसके बाद सिविल लाइंस होते हुए रैली राजीव गांधी चौक और फिर बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची और फिर आंदोलन स्थल में जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम को लेकर सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने बताया की कांग्रेस की भूपेश सरकार आदिवासियों के हितों का ख्याल नहीं करती आरक्षण की मांग को लेकर आदिवासियों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है उन्होंने आगे बताया की सन 2012 में भाजपा सरकार के द्वारा आरक्षण लागू किया गया था जो अस्थाई रूप से था वहीं 19 सितंबर को हाईकोर्ट ने उसे अपात्र घोषित कर दिया है।वहीं कांग्रेस सरकार अब वाहवाही लूटने के के लिए 24 नवंबर को कैबिनेट बैठक करके आदिवासियों को 32 प्रतिशत यथावत रखने का प्रस्ताव पारित किया है ओबीसी का आरक्षण 14 से 27 हो गया साथ ही एससी का 12 से 13 प्रतिशत आरक्षण बढ़ गया तो क्या आदिवासियों का 32 से 33 नही किया जा सकता।कुलमिलाकर आरक्षण बढ़ाए जाने को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *