धर्म नगरी पाकर गांव महाकुल समाज द्वारा अखंड विष्णु नाम महायज्ञ की आयोजन




धर्म नगरी पाकर गांव महाकुल समाज द्वारा अखंड विष्णु नाम महायज्ञ की आयोजन
पत्थलगांव पत्थलगांव की समीप धर्म नगरी पाकर गांव की महाकुल समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 प्रहरी अखंड विष्णुनाम महा यज्ञ के भव्य आयोजन परमपिता परमेश्वर की असीम से श्री श्री 1008 कपिल मुनि बाबा किललेश्वर जी के सानिध्य में चैत कृष्णा पक्ष 3 दिन गुरुवार संध्या से आरंभ की गई
पुरोहित पं प्रदीप नायक जी के मंत्र उच्चारण एवं मुख्या जजमान यदु चंद्र बेहरा यज्ञ विशेष प्रभारी पुरनो चंद बेहरा हेमंत यादव । सम्माननीय विधायक श्री राम पुकार सिंह ठाकुर के साथ ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल महाकुल समाज के अध्यक्ष डमरुधर यादव मंडी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ग्राम पटेल तोताराम गणेश चंद्र बेहरा डिलेश्वर यादव छत्र मोहन यादव शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता के लिए विकास एवं सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा विधायक रामपुकार सिंह ने यादव समाज द्वारा आयोजित 16 प्रहरी अखंड विष्णु नाम यज्ञ आयोजन की तारीफ करते हुए कहा आज के इस युग में यादव समाज के द्वारा इतना बड़ा भव्य आयोजन निश्चित ही समाज के कल्याण के लिए एक अनुकरणीय पहल है एवं प्रेरणा स्रोत है पिछले कई वर्षों से अष्ट परी एवं 24 प्रहरी अखंड विष्णु नाम महायज्ञ पाकरगांव में होता आ रहा है और इसमें यादव समाज के द्वारा सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया जाता है और भगवान कृष्ण जी का मंत्र स्मरण कर निश्चित ही हर समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है यज्ञ के इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में यादव समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी उपस्थित होकर भक्ति भाव मे लीन हो गए और पुण्य के भागीदार बने
यह अलौकिक मनोहर दृश्य समाज के लिए गौरवपूर्ण है गांव के मध्य लगभग 25 एकड़ में फैले गोटिया शीतल जल मानसरोवर किनारे सुंदरम मीठे आम बगीचे निर्मित एवं तट पर शिव मंदिर स्थापित इसी बीच पर यज्ञ स्थल सुंदर दृश्य एवं आकर्षक मंच रिमझिम टीम टिमाती बिजली रोशनी मनोहरथ लोगो का आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है
आयोजन के विशेष सहयोगी चंद्रशेखर बारिक प्रभा बेहरा बिहारी राम यादव चोक्रोराम यादव खगेश चंद्र बेहरा दीपक देहरा जालंधर बहरा डिलेश्वर यादव पिंटू बेहरा एवं महाकुल समाज पाकर गांव