October 3, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती जांगड़े के कार्यशैली से शिक्षकों में हर्ष

जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती जांगड़े के कार्यशैली से शिक्षकों में हर्ष -क्रांतिकारी शिक्षक संघसारंगढ़ ।नवगठित जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ में शिक्षा विभाग प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती डेज़ीरानी जांगड़े के पदस्थापना से शिक्षा विभाग में हर्ष छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष पटेल प्रदेश महामंत्री नरसिंह श्रीवास प्रांतीय संगठन महामंत्री फकीरा यादव जिलाध्यक्ष प्रमोद महेश ब्लॉक अध्यक्ष विमल अजगल्ले ने प्रेस को बताया कि शिक्षा के लिए समर्पित जिला शिक्षा अधिकारी जांगड़े जी सीमित संसाधन के बावजूद अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही शिक्षकों की कमी से जिला में शिक्षा व्यवस्था बाधित न हो जिसे सर्व प्राथमिकता में रखते हुए एकल शिक्षिकीय शाला व दर्ज संख्या के आधार शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था किये। शेष रिक्त प्रधानपाठक पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है जिससे अविलंब पात्र शिक्षकों को लाभ होने जा रहा है। 8/9 साल से लंबित एरियर्स राशि भुक्तान जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ की संवदंशीलता से भुक्तान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है नवगठित जिला में अनुशासित अधिकारी के कार्यशैली से सभी संवर्ग में खुशी है क्योंकि कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी द्वारा सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण समयसीमा में किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जांगड़े जी ने कड़े शब्दों में कहा है कि लापरवाह कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें नही तो लापरवाह अभद्र व्यवहार कृत शिक्षको कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी जिससे कई लापरवाह कर्मचारी सकते में है।शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि डीईओ अनुशासन प्रिय है जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जांगड़े जी की छबि धूमिल करने की निंदनीय कार्य सोशल मीडिया में देखा गया है जो शिक्षा विभाग की गरिमा के विरुद्ध है छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ डीईओ मैडम का कार्य शैली पर साधुवाद प्रकट करती है शिक्षको से अपील करती है कि किसी के बहकावे में न आवें।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *