October 3, 2025

Navya Malik और Vidhi Agrawal ने कबूल किया: रायपुर, पुणे, मुंबई और गोवा में आयोजित की ड्रग्स पार्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ड्रग्स तस्करी के हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नव्या मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल को गहन पूछताछ के लिए आमने-सामने बैठाया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि रायपुर के अलावा पुणे, मुंबई और गोवा में टेक्नो पार्टी और ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया जाता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नव्या मलिक और विधि अग्रवाल हर महीने मुंबई और गोवा का दौरा करती थीं। इन स्थानों पर संभ्रांत परिवारों के युवक-युवतियां शामिल होकर रातभर चलने वाली पार्टी में हिस्सा लेते थे। नव्या और विधि ने रायपुर, नवा रायपुर, मंदिर हसौद, वीआईपी रोड, चंद्रखुरी सहित विभिन्न होटलों, रिसॉर्ट्स, क्लब और फार्महाउस की जानकारी पुलिस को दी, जहाँ ये पार्टियां आयोजित होती थीं। विधि की इवेंट कंपनी ‘बिहाइंड द सीन्स’ (Behind The Scenes) बड़े पैमाने पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन और अन्य इवेंट्स भी आयोजित करती थी।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि पार्टी में शुरुआत में 25-30 लोगों का ग्रुप होता था, लेकिन रात के एक बजे के बाद केवल करीब 10-15 लोग ही फार्महाउस में रुकते थे। इस दौरान ड्रग्स के साथ-साथ अश्लील गतिविधियां भी आयोजित की जाती थीं। पुलिस ने नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और हर्ष आहूजा को रिमांड पर लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है।

साथ ही, आरोपियों के मोबाइल से मिली चैट्स के आधार पर ड्रग्स खरीदने वालों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा और उनके परिजनों को भी सूचित किया जाएगा, ताकि वे अपने बच्चों की गतिविधियों के प्रति सजग हो सकें।

इसके अलावा, फार्महाउस और क्लब के मालिकों को भी जांच के लिए बुलाया जाएगा। नव्या, विधि और हर्ष का संबंध बड़े उद्योगपतियों, कारोबारियों, सीए और प्रशासनिक अधिकारियों से था, जिनके साथ पार्टी करने की बात भी आरोपियों ने कबूल की है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *