चाऊमिन सेंटर संचालक की गैस सिलेंडर से निर्मम हत्या, आरोपी नशेड़ी युवक गिरफ्तार

दुर्ग . दुर्ग जिले में एक मामूली विवाद अचानक हत्या में बदल गया। शहर के वार्ड नंबर 39 बैजनाथ पारा में स्थित मुंबई वेज चाऊमिन सेंटर के संचालक शंभू सागर की नशेड़ी युवक भूपेंद्र सागर ने सिर पर गैस सिलेंडर से हमला करके हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी।
चश्मदीदों के अनुसार, शंभू सागर ने भूपेंद्र सागर को गाली देने से मना किया था। इस बात पर भूपेंद्र सागर बेहद भड़क गया। गुस्से में उसने पास रखा गैस सिलेंडर उठाया और शंभू सागर के सिर पर जोर से दे मारा। गंभीर चोट लगने से शंभू सागर मौके पर ही मृत हो गया। इस हमले के बाद आरोपी भूपेंद्र सागर वहां से फरार हो गया।
स्थानीय निवासी और चाऊमिन सेंटर के ग्राहक इस वारदात को लेकर भयभीत हैं। मोहल्ले वाले पहले से ही भूपेंद्र सागर की नशेड़ी प्रवृत्ति और उग्र स्वभाव से परेशान थे। इस घटना ने इलाके में चिंता और असुरक्षा की भावना को और बढ़ा दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के हिंसक घटनाओं में अपने निजी विवादों को बढ़ावा न दें और समस्या के समय शांतिपूर्ण समाधान अपनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि नशे की समस्या पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
यह घटना एक बार फिर से समाज में व्याप्त हिंसा और नशे की समस्या पर गंभीर चिंता का विषय बन गई है।