बलरामपुर-रामानुजगंज: पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफनाने वाला पति गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना कोरंधा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जिसमें आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी हीरालाल कुजूर (45 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज घटना ग्राम हंसपुर की है।
जानकारी के अनुसार, मृतका कलावती कुजूर अपनी घरेलू विवाद के चलते 1 सितंबर को अपने पति हीरालाल कुजूर के साथ जंगल गई थी। परंतु, जब वह वापस नहीं लौटी, तो उनके पुत्र शेखर कुजूर ने 3 सितंबर को कोरंधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ने जांच में बताया कि झगड़े के बाद उसकी पत्नी कहीं चली गई है।
पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। 4 सितंबर को ग्राम हंसपुर के हुटार जंगल में मिट्टी से बाहर एक शव का हिस्सा दिखाई दिया। एफएसएल टीम और कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि महिला की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह शराब के नशे में था और आपसी विवाद के दौरान उसने डंडे से अपनी पत्नी के सिर पर वार किया था। हत्या के बाद उसने शव को छुपाने के लिए जंगल में गाड़ दिया।
इस गंभीर अपराध का खुलासा कर कोरंधा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला समाज के लिए एक चेतावनी है कि घरेलू हिंसा को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। इस घटना से परिवारिक कलह के खतरनाक परिणाम उजागर हुए हैं।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया है और लोग आरोपी की कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस अब आगे की जांच में यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं और इस प्रकार की घटनाएं तो नहीं हो रही हैं।