छत्तीसगढ़ से यूपी कत्लखाना ले जाए जा रहे 17 भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 मृत, 2 घायल, तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने एक बड़े पशु तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 17 भैंसों से भरे ट्रक को पकड़ा। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से उत्तर प्रदेश के कत्लखाने की ओर बिना चारा-पानी दिए भैंसों को ले जा रहा है। सूचना मिलते ही रतनपुर क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी की और ट्रक को रोक लिया।
जांच में पाया गया कि ट्रक में कुल 17 भैंसे थीं, जिनमें से दो भैंसे मृत और दो गंभीर रूप से घायल थीं। सभी भैंसों को अमानवीय तरीके से भरा गया था, जिससे उनकी हालत बेहद खराब थी। मौके पर पकड़ा गया आरोपी शाहरूख कुरैशी, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले के दढ़ी हसनपुर थाना चुसाना का निवासी है। आरोपी ने मवेशियों की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किए। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पशु तस्करी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी से 17 मवेशी (कीमत करीब 5.95 लाख रुपये), एक ट्रक (कीमत 10 लाख रुपये), और दो मोबाइल फोन (कुल कीमत 14 हजार रुपये) जब्त किए। कुल ज़ब्ती की कीमत लगभग 16.09 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वाहन चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है। यह कार्रवाई पशु तस्करी और क्रूरता को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अवैध कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि पशुओं के साथ अन्याय न हो और कानून का पालन सुनिश्चित हो सके।