October 3, 2025

गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़: 10 नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मैनपुर के जंगलों में भीषण मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में गरियाबंद ई-30 स्पेशल फोर्स, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा टीम सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है। सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तत्काल ही कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ स्थल पर पहुँचाया गया। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

अभी तक की जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में कुल 10 नक्सली ढेर हुए हैं। इन नक्सलियों में सबसे महत्वपूर्ण नाम मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण का है, जो कि एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली था। वह नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और ओडिशा स्टेट कमेटी का सचिव भी था। इसके अलावा, प्रमोद नामक एक अन्य नक्सली भी मारा गया, जिसकी इनामी रकम 25 लाख रुपये बताई जा रही है।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं। बरामद हथियारों में सात आटोमेटिक राइफल शामिल हैं, जो नक्सलियों के संगठनात्मक और सैन्य ताकत को दर्शाते हैं। इसके अलावा, नक्सली सामग्री जैसे विस्फोटक पदार्थ, गोला-बारूद और आपातकालीन चिकित्सा किट भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। इस सामग्री के मिलने से यह स्पष्ट होता है कि नक्सली लंबे समय से गुप्त रूप से मैनपुर क्षेत्र में सक्रिय थे।

रायपुर संभाग के आईजी अमरेश मिश्रा और गरियाबंद जिले के एसपी निखिल राखेचा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। अभी भी गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है, और सुरक्षा बल स्थल पर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में करने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *