वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, यात्रियों में अफरातफरी

रायपुर। नागपुर से रायपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार शाम को एक हादसे का शिकार हो गई। घटना कोटा रेलवे फाटक के पास हुई, जहां अचानक ट्रैक पर आ गई गाय ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेन के इंजन को हल्का नुकसान पहुंचा।
इमरजेंसी ब्रेक से बची बड़ी दुर्घटना
हादसे के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोक दिया। अचानक ब्रेक लगने से डिब्बों में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री घबरा गए और शोरगुल करने लगे, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
यात्रियों में हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन अचानक झटके से रुकी, यात्री घबराकर सीट से उठ खड़े हुए। कुछ देर के लिए कोचों में हड़कंप जैसी स्थिति बन गई। रेलवे स्टाफ ने तुरंत यात्रियों को शांत कराया और हादसे की जानकारी कंट्रोल रूम को दी।
मामूली नुकसान, फिर शुरू हुई यात्रा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ट्रेन के इंजन को केवल मामूली नुकसान पहुंचा है। तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया। घटना के चलते कुछ देर तक ट्रेन का संचालन प्रभावित रहा।
रेलवे की अपील
इस घटना के बाद रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक पर पशुओं को न आने दें। इस तरह की घटनाएं न केवल पशुओं के लिए घातक साबित होती हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा करती हैं।