October 2, 2025

लॉकडाउन में सेवा ही सर्वोपरि है – कृष्ण केशरवानी

लॉकडाउन में सेवा ही सर्वोपरि है – कृष्ण केशरवानी रायगढ़ - आज सारा विश्व कोविड-19 महामारी से बुरी तरह ग्रसित है, मानव समाज अपने आने वाले कल को लेकर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं, पूरे देश में समयानुसार प्रतिबन्ध राज्य सरकार के द्वारा लगाया जा रहा है। जिससे वे अपनी जनता के जीवन की रक्षा कर सकें। इसी कड़ी में रायगढ़ जिला प्रशासन के द्वारा भी दिनांक 14 अप्रेल से 22 अप्रेल तक का लॉकडाउन लगा कर जनरक्षा के प्रति संकल्पित है लेकिन इस दौरान हम सभी अपने जीवनयापन करने के लिए अपने घरों में खाने पीने का सामान प्रचुर मात्रा में रख लेते हैं लेकिन जो जानवर जैसे गाय, सांड, कुत्ता एवं पशु-पक्षियों के लिए हम कभी भी ध्यान नहीं देते की इस दौरान इन सभी का क्या होगा। हम केवल और केवल अपने जीवन के विषय में ही सोंचते है जबकि हमें अन्य जीवों के प्रति भी सहिष्णुता बरतनी चाहिए। पुराणों में भी लिखा है कि जीव जंतुओं के सेवा से ही ईस्वर प्रसन्न होते हैं तो क्यों न हम सभी इस कठिन समय में अपने आस-पास घूमते रहते इन निरीह पशुओं के प्रति भोजन, पानी एवं चारे की व्यवस्था कर अपने सभी जीवों के प्रति अपनी दायित्वों का निर्वहन करें। जिससे वे भी अपना जीवन का निर्वाह कर सकते हैं। मेरा आप सभी नगरवासियो से विनम्र निवेदन है कि आप भी अपने भोजन में से कुछ अंश इनके लिए निकाल कर पूण्य के भागीदार बने। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें।

कृष्ण कुमार केशरवानी
अध्यक्ष, श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति
धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, रायगढ़ (छत्तीसगढ़)

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *