October 3, 2025

समाचारबाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल नोडल अधिकारी नियुक्त 
क्वारेंटीन सेंटर में अधिकारियों-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी 

समाचारबाहर से आने वाले लोगों को क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री सुमित अग्रवाल नोडल अधिकारी नियुक्त 
क्वारेंटीन सेंटर में अधिकारियों-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी 
रायगढ़, 15 अप्रैल2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/रोकथाम एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये प्रवासी श्रमिकों, व्यक्तियों, यात्रियों के टे्रन एवं बस के माध्यमों से रायगढ़ जिले में आगमन के दौरान उनको अपने निगरानी में बस के माध्यम से क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने के लिये संयुक्त कलेक्टर रायगढ़ श्री सुमित अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही संयुक्त कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
प्रात: 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नायब तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती रूचिका अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश पटेल एवं पटवारी श्री मनहरन देवांगन ड्यूटी पर रहेंगे। इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक नायब तहसीलदार रायगढ़ सुश्री श्रुति शर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री नूतन पैंकरा एवं पटवारी श्री विनय त्रिपाठी तथा रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक नायब तहसीलदार रायगढ़ श्री आयुष तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री योगेश पटेल एवं पटवारी श्री तिहारू राम सारथी की ड्यूटी लगाई गई है। 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *