बढ़ रहे डेंगू के मरीज, सर्दी-खासी के मामले बढ़े

सुकमा । जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही कोंटा नगर पंचायत में डेंगू का प्रकोप जारी है। वहां करीब 182 मरीज ठीक हुए हैं और 19 मरीज का इलाज चल रहा है। इसके अलावा जिले में और भी डेंगू के मरीज है लेकिन कुछ मरीज बेहतर इलाज के लिए दूसरे प्रदेश का रुख कर रहे है।
पिछले दो-तीन दिनों से बुखार व सर्दी के मरीजो में भारी इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में एमडी डाक्टर नही होने के कारण कई मरीजो को रेफर किया जा रहा है। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। ओपीडी व लेब जांच में सुबह से लेकर दोपहर तक मरीजों का तांता
लगा था। पिछले दो दिन से बुखार, सर्दी के मरीज ज्यादा आ रहे है। मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसके साथ ही डेंगू के मरीज भी आ रहे है। कोंटा बीएमओ ने बताया कि बाढ़ के बाद कई इलाकों में पानी रुक गया था जिसके कारण डेंगू के मरीज ज्यादा आ रहे थे।