विषैले सांप के काटने से एक युवक और एक महिला की हुई मौत

धरमजयगढ़. क्षेत्र में लगातार सर्पदंश की घटनाएं सामने आ रही है जिसमे अधिकतर मामलों में डॉक्टर सर्पदंश के युवक को जीवनदान दे रहे है तो वहीं परिजनों की लापरवाही और समय पर इलाज नही मिलने के कारण कुछ मौत के मुंह में समा जा रहे है धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में फिर सर्पदंश के शिकार एक युवक की जान झाड़फुंक के चक्कर में चली गई वही युवक की मौत हो जाने के बाद उसे धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां आगे की कार्यवाही की जा रही है मृतक के परिजनों ने बताया की बीती शाम बायसी निवासी धरम सिंह राठिया अपने खेत के बोर बाड़ी में काम कर रहा था इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसे काट लिया जिसके बाद परिजन उसे झाड़फुंक कराने तांत्रिक के पास प्रेमनगर ले गए जहां इलाज के आभाव में युवक की सांसे थम गई जिसके बाद युवक के शव को देर रात धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं दूसरी धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में सर्पदंश की शिकार एक महिला ने इलाज के आभाव में दम तोड दिया वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस मर्ग पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।आपको बता दे की घटना क्रोंधा गांव की है जिसमे मृत महिला के परिजनों ने बताया की महिला अपने घर में जमीन पर सोई हुई थी वहीं आज सुबह तकरीबन 4 5 बजे के बीच उसके बाएं पैर के जांघ के पास किसी जीव के काटने का एहसास हुआ तो महिला की नींद खुली जिसके बाद इस घटना को चिटी काटने की बात कहकर टाल दिया गया किंतु जैसे जैसे वक्त गुजरता गया महिला के शरीर पर सांप के जहर का असर बढ़ता गया और जब महिला की तबियत अधिक बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड दिया,वहीं धरमजयगढ़ पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।इसी तरह छाल क्षेत्र में सर्पदंश की शिकार एक महिला और दो युवकों का इलाज जारी है आपको बता दे की खर्रा निवासी साधो बाई धनवार पति फूल सिंह उम्र 28 वर्ष रात्रि 7 बजे घर को आते समय आंगन में गवहां सांप ने काटा काटने के बाद गांव में ही झाड़ फूक कराने लगे वहीं कुछ समय पश्चात जब महिला की हालत और बिगड़ने लगी तब 108 को फोन कर घटना की जानकारी दी गई तो तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 की टीम पहुँच उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ साधो बाई अचेत अवस्था में थी जिसकी स्थिति को भांपते हुए डॉक्टर पैकरा के द्वारा तत्काल इलाज प्रारम्भ कर किया गया वहीं डॉक्टर पैकरा ने बताया कि अक्सर सांप के काटे जाने के केस में अधिकतम 3से5 स्नेकएंटी डोज में पेशेंट रिकवर हो जाते हैं किंतु साधो बाई के शरीर में सांप के जहर काफी फैल गया था जिसे रिकवर करने में काफी समय व रिस्क रहा जो अभी पेशेंट की हालत खतरे से बाहर वहीँ बीते रात में ही एक14 वर्षिय नावापारा निवासी विवेक बेहरा पिता कृष्णा कुमार को विसिले सांप ने काट लिया जिसका इलाज जारी है साथ ही बाँसाझार निवासी सिया राम बघेल पिता भिखो राम जो कि अपने खेत मे काम करते करते जहरीले सांप के शिकार हो गया व सांप के डसने के तुरंत बाद108 के माध्यम से हॉस्पिटल पहुचा जहां इलाज के दौरान हाल में सिया राम खतरे से बाहर है