आवारा कुत्तों ने 2 साल की बच्ची पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हालत नाजुक
रायपुर। राजधानी रायपुर के बीरगांव क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 में दो साल की मासूम अनाया अपने घर के बाहर गली में खेल रही थी, तभी करीब आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के सिर, गाल और हाथों पर बुरी तरह से काटा, जिससे उसके सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया। इस हमले के बाद स्थानीय लोग तेजी से पहुंचे और बच्ची को बचाकर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टरों की टीम बच्ची के इलाज में जुटी है। खासकर सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी की जा रही है ताकि उसकी जान बचाई जा सके। अनाया के पिता गुलाम मुस्तफा, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, और पूरा परिवार इस दर्दनाक हादसे से सदमे में है। परिवार ने प्रशासन से आवारा कुत्तों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना 10 से 15 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं। खासकर रात में अकेले बाहर निकलना बेहद खतरनाक हो गया है, क्योंकि कुत्ते सड़क पर लोगों को दौड़ाते और घेर लेते हैं। बावजूद इसके, नगर निगम के पास कुत्तों को पकड़ने, उनकी नसबंदी करने या सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्थित योजना नहीं है। साथ ही, सरकारी अस्पतालों में कुत्तों के काटने के बाद दिए जाने वाले रैबीज इंजेक्शन की भारी कमी है, जिससे पीड़ित परिवारों को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस भयावह स्थिति को देखते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की अपील की जा रही है। ताकि मासूम अनाया जैसी और भी निर्दोष जानें सुरक्षित रह सकें। समाज में आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, अन्यथा इसका खामियाजा और भी लोगों को भुगतना पड़ेगा।