रहस्यमयी परिस्थितियों में उपसरपंच गायब, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई संकेत, ग्रामीणों में चिंता
सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां ग्राम पंचायत करही के उपसरपंच महेंद्र बघेल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। घटना की जानकारी अनुसार, महेंद्र बघेल 6 सितंबर की रात लगभग 10 बजे से अपने घर नहीं लौटे। उनके अचानक लापता होने से परिवार सहित पूरे गांव में चिंता की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने आस-पास ढूंढने के साथ-साथ परिचितों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद परिजनों ने बिर्रा थाना में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनसे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन, इस कदम के बावजूद भी 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद उपसरपंच महेंद्र बघेल का कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस बीच ग्रामीणों में भारी चिंता व्याप्त हो गई है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है। कई ग्रामीणों का कहना है कि उपसरपंच का अचानक लापता होना बेहद संदिग्ध और रहस्यमयी प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र बघेल समाज सेवा में सक्रिय थे और उनका कोई व्यक्तिगत दुश्मन नहीं था, इसलिए उनका अचानक लापता होना सभी के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उपसरपंच के राजनीतिक या सामाजिक गतिविधियों से जुड़े विवाद के कारण यह घटना हो सकती है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द महेंद्र बघेल को खोजने की अपील कर रहे हैं।
बिर्रा थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ महेंद्र बघेल के फोन कॉल रिकॉर्ड्स को भी जांच में लिया है। साथ ही पास-पड़ोस के गांवों में भी तलाशी अभियान तेज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी संभावित कोणों से जांच जारी है और जल्द ही उजागर करने की कोशिश की जा रही है कि उपसरपंच कहां और क्यों लापता हुए।
इस पूरे प्रकरण में प्रशासन भी सजग नजर आ रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने थाना पुलिस को निर्देशित किया है कि वे पूरी तत्परता से इस मामले की जांच करें। वहीं, ग्रामीणों ने भी आशा व्यक्त की है कि जल्द ही उपसरपंच महेंद्र बघेल का कोई सुराग मिलेगा और वे स्वस्थ्य व सुरक्षित अपने घर लौट आएंगे। फिलहाल, पूरे इलाके में चिंता और तनाव का माहौल व्याप्त है।