October 3, 2025

बीजापुर में बड़ी सफलता: पांच लाख रुपए के इनामी चार नक्सली गिरफ्तार, तीन महिला नक्सली भी शामिल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम ने पुतकेल पोलमपल्ली क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों पर कुल पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पकड़े गए चार नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा बलों ने इनकी गिरफ्तारी के समय भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पॉवर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री और पाम्फलेट बरामद किए हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:

  1. हेमला भारती ऊर्फ जोगी – प्लाटून नंबर 10 पार्टी सदस्य, उम्र 19 वर्ष, निवासी गोडिनगटटापारा, पोलमपल्ली। इस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
  2. जोगी मिड़ियम – पीएलजीए सदस्य, उम्र 22 वर्ष, निवासी गेडिनगटटापारा, पोलमपल्ली। इस पर एक लाख रुपये का इनाम था।
  3. देवा हेमला – पीएलजीए सदस्य, उम्र 28 वर्ष, निवासी गोडिनगटटापारा, पोलमपल्ली। इस पर एक लाख रुपये का इनाम था।
  4. डोडी हीरे ऊर्फ शांति – जगरगुंडा-बासागुड़ा एलओएस सदस्य, उम्र 25 वर्ष, निवासी गुण्डम थाना तर्रेम। इस पर भी एक लाख रुपये का इनाम था।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर गंभीर चोट लगी है। सुरक्षा बलों का यह अभियान नक्सली गिरोह के खिलाफ प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इस सफलता को जन सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या नक्सल रोधी दस्ते को दें, ताकि नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को और मजबूत किया जा सके। इस गिरफ्तारी से उम्मीद की जा रही है कि इलाके में शांति स्थापित होगी और आम जनजीवन सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *