पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ में सुबह-सुबह सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जारा में पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है। आज सुबह करीब 7 बजे पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला, तो एक दिल दहला देने वाला नजारा देखा। पति जगमोहन देवांगन (उम्र लगभग 40 वर्ष) घर के पंखे से फांसी पर लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी जमुना बाई (उम्र लगभग 40 वर्ष) पलंग पर मृत अवस्था में पाई गई थी। खास बात यह रही कि पत्नी के गले में दुपट्टा कसा हुआ था। इस स्थिति ने सभी को सकते में डाल दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पलारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच के दौरान यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह आत्महत्या है या हत्या। दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिस वजह से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटनास्थल की छानबीन की जा रही है, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण सुराग को हाथ से न जाने दिया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगमोहन देवांगन और जमुना बाई ग्राम जारा में ही एक छोटा सा होटल चलाते थे। उनके परिवारिक और व्यवसायिक रिश्तों में कोई विशेष समस्या सामने नहीं आई थी, लेकिन फिलहाल हत्या की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ रही है। पड़ोसियों और ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दंपत्ति एक सामान्य और शांतिपूर्ण जीवन जीते थे। इस संदिग्ध घटना ने पूरे गांव में बेचैनी और डर की स्थिति उत्पन्न कर दी है।
पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटनास्थल पर कोई अजनबी आया था या नहीं। जांच अधिकारी अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या। लेकिन, मृतका के गले में दुपट्टा का होना हत्या की ओर संकेत कर रहा है।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के पीछे किसी पुरानी रंजिश या अवैध संपत्ति विवाद की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है। जांच में अभी बहुत सी बारीकियों पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द सच्चाई उजागर की जा सके। पूरे बलौदाबाजार जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस सनसनीखेज घटना के कारण काफी परेशान हैं।