CAF के जवान ने साली और चाचा ससुर पर चलाई गोली, मौके पर दोनों की मौत, कोरबा में मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेकराम मिंझवार ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ससुराल में साली और चाचा ससुर पर रायफल से गोलियां चलाकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेकराम मिंझवार एतमनगर स्थित बांगा बटालियन में तैनात है। बताया गया है कि मिंझवार का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और तलाक के बाद से उसके और पत्नी के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। आज वह अपने ससुराल उमेंदीभाठा गया था, जहां अचानक किसी बात को लेकर उसकी साली और चाचा ससुर से बहस हो गई। गुस्से में आकर उसने रायफल से गोलियां चला दीं। इस हमले में दोनों मृतक स्थल पर ही दम तोड़ गए।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की और बताया कि आरोपी जवान को नेवसा नर्सरी के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि यह पूरी घटना पारिवारिक तनाव और विवाद का परिणाम है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर विस्तार से जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले थे। घटना के समय आरोपी जवान ड्यूटी पर तैनात था। इस प्रकार की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।